अशोकनगर। देशभर में कोरोना वायरस से लोगों में भय व्याप्त है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों से इसका डर खत्म करने और जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा सफल प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में अशोकनगर पुलिस कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है, जिसके बाद आज देहात पुलिस के द्वारा वार्ड और मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी जा रही है.
अशोकनगर: पुलिस ने लोगों को किया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक
लोगों के मन से कोरोना का डर भगाने के लिए पुलिस कई प्रयास कर रही है . और साथ ही बचाव के लिए मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
वही एसपी रघुवंश भदौरिया के निर्देशन में जिलेभर की पुलिस लोगों के मन से कोरोना जैसी महामारी से लड़ने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है. वही लोग अधिक से अधिक घरों में ही रहें इस बात पर जोर भी दे रही है. अशोकनगर पुलिस द्वारा एएसपी हेमलता कुरील सहित थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों के द्वारा वार्ड मोहल्ले में गाने के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और तरीके भी बताए गए थे. इसी क्रम में देहात टीआई उपेंद्र भाटी ने अपने थाना क्षेत्र के वार्ड और मोहल्लों में जाकर देहात माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है की कोरोना से किस तरह से बचाव किया जा सकता है.
देहात के टीआई उपेंद्र यादव ने माइक से एलाउंसमेंट करते हुए कहा गया की लॉकडाउन के बाद जो भी लोग बाहर से आए हुए हैं. यदि उन्हें किसी भी तरह की जुकाम, खांसी, सर्दी या सांस रुकने की समस्या आ रही है, तो वे सीधे हमें बता सकते हैं या उनके आसपास रहने वाले लोग भी हमें सूचना दे सकते हैं. क्योंकि ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जिला अस्पताल में उपचार किया जाएगा और इसी के कारण आप और हम स्वस्थ रहकर कोरोना को हरा सकते हैं.