मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपी, चोरी बाइक भी बरामद - mp ashoknagar news

अशोकनगर जिले के शंकरपुरा के मगरदा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन बाइक चोरों को पकड़ा है. तीनों आरोपियों के पास से तीन बाइकें भी वरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपी

By

Published : Aug 10, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:38 PM IST

अशोकनगर। पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन बाइकें भी बरामद की गई है. पुलिस शंकरपुर के मगरदा पर वाहन चेकिंग इसी दौरान तीनों को मौके से ही धर दबोचा. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब तीनों से बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो तीनों आरोपी पकड़ में आ गए.

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपी,

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों नें बाइकों को चोरी का होना बताया जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के साथ सख्ती से कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि किशन अहिरवार नाम का युवक बाइक चोरी करता है और वो तीनों आरोपी केवल बाइक को छिपाकर रखने का काम करते हैं.

आरोपियों से मिला जानकारी के बा पुलिस मुख्य आरोपी की तालाश में जुट गई है. जबकि पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details