अशोकनगर। बीते दिनों आरक्षकों पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बेखौफ घूम रहे थे. इसी दौरान मना करने पर उन्होंने दो आरक्षकों पर हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गया थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि, आरोपियों पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
आरक्षकों के साथ मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - Those who beat up policemen arrested
अशोकनगर पुलिस ने आरक्षकों पर हमला करने के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपियों पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है.
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बीते कई दिनों से जिले सहित पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते आरक्षक दिनेश कुशवाह और प्रवीण जैन की ड्यूटी लगाई गई थी. 27 मार्च को चीता मोबाइल के तहत अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान आरोपी आशीष जैन, राजपाल जैन और महावीर जैन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बेखौफ घूमते पाए गए. जिसके चलते आरक्षकों ने उनसे पूछताछ की, इसी बात से नाराज आरोपियों ने आरक्षकों के साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं आरक्षकों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.