अशोकनगर। सिटी कोतवाली अंतर्गत एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पूर्व कर्मचारी रवि रजक को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बुजुर्ग महिला की हत्या कर 13 लाख की थी लूट, 11 लाख कैश के साथ गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
अशोकनगर में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व कर्मचारी है.
घटना अशोकनगर के सिटी कोतवाली अंतर्गत पंजाबी मोहल्ले की है, जहां एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर लाखों की लूट को अंजाम दिया गया था. बुजुर्ग का शव किचन में मिला था. घटना के बाद पुलिस लगातार सीसीटीवी के जरिए आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की.
आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से करीब 11 लाख रुपए बरामद हुए हैं.पुलिस के मुताबिक बाकी के पैसे रवि रजक ने अपनी बहन की शादी में खर्च कर दिया. पूर्व कर्मचारी अशोकनगर जिले के नई सराय थाने के घुरैया गांव का रहने वाला है.