मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक के गोद लिए स्कूल में प्रदेश के पहले पिंक टॉयलेट का शुभांरभ - Pink toilet launched

अशोकनगर में शासकीय विद्यालय में पिंक टॉयलेट का शुभारंभ विधायक जजपाल सिंह जज्जी और कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने किया.

Pink toilet inaugurated in Ashoknagar
पिंक टॉयलेट का शुभांरभ

By

Published : Feb 17, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:00 PM IST

अशोकनगर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार के साथ ही परिसर में पिंक टॉयलेट का शुभारंभ किया गया, विधायक जजपाल सिंह जज्जी और कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने पिंक शौचालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सभी छात्राएं, शिक्षक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

पिंक टॉयलेट का शुभांरभ

लगभग 6 महीने पहले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधायक ने निरीक्षण किया था, तब उनसे स्कूल के टॉयलेट में गंदगी की शिकायत छात्राओं ने की थी. इसके अलावा बच्चों की क्लासों में धूल मिट्टी भी देखी गई थी, जिस पर उन्होंने प्रबंधन पर फटकार लगाते हुए स्वयं झाड़ू लेकर क्लास की साफ सफाई भी की थी. जिसके बाद विधायक ने इस विद्यालय को गोद लिया था और उसका जीर्णोद्धार कराने की बात कही थी.

विधायक ने अपने वादे को पूरा करने के लिए नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान को शिक्षा उपकर की राशि से स्कूल का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एक टॉयलेट भी बनवाने का आश्वासन दिया था, स्कूल में 14 लाख की लागत से फर्नीचर, डेंटिंग-पेंटिंग, पंखे, रंग-रोगन कराया गया, जबकि 5 लाख की लागत से पिंक टॉयलेट का निर्माण भी कराया गया. जो जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश का पहला टॉयलेट माना जा रहा है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details