अशोकनगर। शहर भर में लगातार बिजली के बिलों में बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. जहां किसी उपभोक्ता का बिल 200 रुपए के आसपास आता था, उसका बिल अब 2 हजार रुपए तक आया है. यह समस्या शहर के हर वर्ग के लोगों में देखने को मिल रही है. जिसका अच्छा खासा रोष लोगों में दिखाई दे रहा है. लगातार सैकड़ों की संख्या में लोग बिजली कंपनी कार्यालय में पहुंच रहे हैं. जहां बिजली विभाग के महाप्रबंधक से उपभोक्ता सुधार की गुहार भी लगाते देखे जा रहे हैं.
बढ़े हुए बिलों से लोग परेशान, बिजली कंपनी ने सुधार का दिया आश्वासन - बिजली कंपनी के महाप्रबंधक एसके दुबे
अशोकनगर में लॉकडाउन का असर अब बिजली उपभोक्ताओं पर भी देखने को मिल रहा है, लोग बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान हैं. ऐसे में उपभोक्ता बिजली बिलों में सुधार कराने के लिए विद्युत कार्यालय पहुंच रहे हैं.
जब इस बात की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी, तो वो भी इस समस्या में सुधार की बात को लेकर विद्युत कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बिजली कंपनी के महाप्रबंधक एसके दुबे से बात की. कांग्रेस नेता और आमजन की शिकायत को सुनने के बाद उन्होंने बिलों में सुधार कार्य के लिए कनिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है.
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक एसके दुबे ने बताया कि, लॉकडाउन के चलते बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर रीडिंग नहीं ली. जिसके कारण एवरेज लेकर उपभोक्ताओं को बिल दिए गए हैं. लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए, सभी वार्डों में कैंप लगाकर बिलों में सुधार कार्य कराया जाएगा.