अशोकनगर।अशोकनगर जिले मेंपटेल संघ ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने पटेल संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के पालन करने की बात कही. तहसीलदार ने कहा, आचार संहिता में एक साथ इतनी भीड़ नहीं होनी चाहिए. जिस पर पटेल संघ के कार्यकर्ता भड़क गए और कलेक्ट्रेट भवन के मेन गेट पर धरना देना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी की समझाइश के बाद पटेल संघ वहां से हटने को राजी हुआ.
इस बीच पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि, 'अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने आए हैं'. वहीं तहसीलदार के मुताबिक उनके आवेदन को मुख्यमंत्री की ओर प्रेषित किया जाएगा. इस दौरान पटेल संघ ने कहा कि, यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं मानता, तो पटेल संघ एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.