अशोकनगर।नगर पालिका घरों से निकलने वाले कचरे से खाद बनाने की शुरुआत कर रही है. जिसके चलते ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खाद बनाने की तीन यूनिटें लगाई गई हैं. इस खाद का प्रयोग शहर के पार्कों में लगे पौधों में किया जाएगा और इससे बनी जैविक खाद की महत्वता को बताने के लिए लोगों को डेमो दिखाया जाएगा. इसके बाद खाद की बिक्री भी की जाएगी.
गीले कचरे से भी बन रही जैविक खाद
ट्रेंचिंग ग्राउंड में सूखे और गीले कचरे को अलग किया जा रहा है. वहीं गीले कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए दो यूनिटें लगाई गई हैं. जिसके लिए गीले कचरे में गोबर और केमिकल मिलाकर दो टैंक बनाए गए हैं. जिनमें खाद बनाने की प्रक्रिया में लगभग 25 से 30 दिन लगते हैं. वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक और सूखे कचरे को अलग निकालकर कबाड़ियों को बेचकर नगरपालिका आय बढ़ाने का काम कर रही है.