अशोकनगर।शहर के तुलसी तालाब में 2 महीने पहले एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी मौत के पीछे कई वजह बताई जा रही हैं. मामले को लेकर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने SP को ज्ञापन सौंपकर मौत की वजहों का खुलासा करने की अपील की है. ओबीसी महासभा के प्रदेश महामंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अनिल प्रजापति की 2 महीने पहले तुलसी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी जांच पुलिस ने सही तरीके से अभी तक नहीं की है.
ओबीसी महासभा के अधिकारियों ने SP को सौंपा ज्ञापन, युवक की मौत की जांच की उठाई मांग - संदिग्ध हालत में युवक की मौत
दो महीने पहले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, पुलिस ने मामले की जांच सही तरीके से नहीं की है, जिसको लेकर ओबीसी महासभा के अधिकारियों ने SP को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की है.
SP को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि अनिल परिवार का एकमात्र सहारा था. पुलिस ने अनिल के कंप्यूटर और मोबाइल की जांच भी नहीं की है. मृतक के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वे लगभग 2 महीने से सदमे में हैं. इसलिए अनिल प्रजापति के मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए, जिससे कि उन्हें न्याय मिल सके. फिलहाल SP ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए जांच का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Jul 8, 2020, 3:29 PM IST