अशोकनगर। अशोकनगर में लगातार सोशल डिस्टेंस धज्जियां उड़ रही हैं. जिले में हर जगह लोगों की भीड़ नजर आ रही है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते जिले में कोरोना अपने पैर पसार सकता है. जिसको लेकर जिले के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, जागरूक लोगों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - alirajpur
कोरोना संक्रमण के चलते शहर की बिगड़ी व्यवस्था को देखते हुए नगर वासियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें प्रशासन को चतावनी देते हुए कहा गया कि जिले में व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो आंदोलन किया जाएगा.
युवाओं ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले में बाहर से आ रहे लोगों का सही से सर्वे भी नहीं कराया जा रहा. स्वास्थ विभाग द्वारा भी गंभीर लापरवाही उजागर हो रही हैं. कोरोना टेस्ट के दौरान जो सैंपल रिजेक्ट किए जा रहे हैं और ना ही उनका दोबारा से सैंपल लेने की कोई व्यवस्था बनाई जा रही है.
आइसोलेशन सेंटर पर भी मरीजों को सही से डाइट नहीं मिल रही है. इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए शहरवासियों द्वारा कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है. लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन देने के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो हमें आगामी आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.