अशोकनगर। नगर पालिका परिषद के सीएमओ शमशाद पठान के ट्रांसफर पर घमासान मचा है, सीएमओ का ट्रांसफर आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आनन-फानन में नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू ने सीएमओ को कार्यमुक्त भी कर दिया, जबकि जांच में ये आदेश फर्जी पाया गया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
अजब एमपी का गजब प्रशासन! फर्जी आदेश पर कर दिया CMO का तबादला - विधायक जजपाल सिंह जज्जी
नगर पालिका अशोकनगर की अध्यक्ष ने सीएमओ का तबादला फर्जी ट्रांसफर आदेश पर ही कर दिया, जिस पर सीएमओ ने अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है.
अशोकनगर नगर पालिका के सीएमओ के ट्रांसफर का जो आदेश दिया गया है, उसमें अन्य अधिकारियों के तबादले की भी बात कही गई थी. कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि इस आदेश को लेकर उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन से बात की है. जिस पर मंत्री ने बताया कि उनके विभाग से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस आदेश को फर्जी बताया है.
सीएमओ करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत
ट्रांसफर आदेश के फर्जी होने के बाद सीएमओ शमशाद पठान अब उन्हें रिलीव करने के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत करने वाले हैं, उनका कहना है कि फर्जी आदेश पर उन्हें रिलीव कैसे किया गया क्योंकि इस तरह का बर्ताव किसी अधिकारी के साथ नहीं किया जा सकता.