अशोकनगर। साल 2023 चुनावी साल है, कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत एमपी की सभी 230 विधानसभा सीटों का बारीकी से विश्लेषण कर रहा है. इस विश्लेषण में हम आपको हर सीट के बारे बताएंगे, इससे जुड़े विकास कार्य, मौजूदा पार्टियों की स्थिति, राजनीतिक समीकरण. इसके साथ ही मौजूदा विधायकों द्वारा किए गए चुनावी वादे क्या जमीनी स्तर पर कारगर हुए हैं या फिर जनता विकास के इंतजार में है. आज हम आपको अशोकनगर जिले के मुंगवाली सीट के बारे में बताएंगे.
सिंधिया के प्रभाववाली सीट:मुंगावली सीट एमपी विधानसभा सीट की सबसे महत्वपूर्ण सीट में से एक है. मुंगावली सीट इसलिए भी खास है, क्योंकि यह सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभावसाली सीट में से एक मानी जाती है. वर्तमान समय में इस सीट पर बीजेपी विधायक है. जो सिंधिया समर्थक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा था, तब उनके साथ समर्थन में कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों में मुंगावली के मौजूदा विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव भी शामिल थे. बृजेंद्र सिंह यादव ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. बता दें बृजेन्द्र सिंह यादव के इस्तीफा देने के चलते मुंगावली सीट पर उपचुनाव हुए थे.
मुंगावली सीट का इतिहास: मुंगावली सीट आजादी के बाद साल 1957 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर अब तक 15 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस सीट पर होने वाला यह 16वां चुनाव है. साल 1993 की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के आनंद कुमार पालीवाल ने जीत हासिल की थी. जबकि 1998 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वहीं साल 2003 में इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. साल 2003 के बाद 2008 में हुए चुनाव में यहां बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस को मिली जीत: मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में साल 2013 के उपचुनाव में कांग्रेस महेंद्र सिंह कालूखेड़ा चुनाव जीते थे. उनका सामना भाजपा के प्रत्याशी राव देशराज सिंह से था, लेकिन अचानक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा का निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस से बृजेंद्र सिंह यादव व भाजपा से दिवंगत देशराज सिंह यादव की पत्नी बाई साहब यादव को टिकट मिला. इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव जीते. साल 2018 में कांग्रेस पार्टी से बृजेंद्र सिंह यादव को टिकट मिला, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर केपी यादव को मैदान में उतारा, लेकिन बृजेंद्र सिंह यादव ने फिर बाजी मारते हुए कांग्रेस को जीत दिलाई. हालांकि सिंधिया के बीजेपी का दामन थामते हुए कांग्रेस से विधायक रहे बृजेंद्र सिंह यादव ने भी इस्तीफा दे दिया था. लिहाजा साल 2020 में यहां उपचुनाव हुए थे.
मुंगावली सीट पर मतदाता: मुंगावली विधानसभा सीट पर अगर मतदाता की बात करें तो यहां कुल मतदाता 202,263 हैं. जिसमें महिला मतदाता कुल 95 हजार 127 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 107,131 हैं. इसके अलावा 5 अन्य मतदाता है.
पिछले तीन पंचवर्षीय चुनावों का परिणाम
साल 2008 का विधानसभा चुनाव: साल 2008 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने राव देशराज सिंह यादव को मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस ने अरविंद कुमार अब्बी को टिकट दिया था. जहां चुनावी परिणाम में बीजेपी के अरविंद कुमार ने 45991 वोटों से जीत हासिल करते हुए कांग्रेस के अरविंद कुमार को हराया था.