अशोकनगर। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी चंदेरी के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार जैन ने मानसिक आरोग्यशाला(पागलखाना) अधीक्षक को एक अजीबोगरीब पत्र लिखा है. राजघाट जल विद्युत गृह की अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार जैन अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्होंने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे ही विभाग के कर्मचारी स्वयं ही अपने आप को मानसिक रोगी बता कर काम नहीं करते और इधर-उधर घूमते रहते हैं. यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Superintending Engineer Letter Viral On Social Media)
स्वयं को बता रहे डिप्रेशन का शिकार:अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार जैन ने लिखा कि, जब उनसे काम करने की बात अधिकारी द्वारा कही जाती है तो वे स्वयं को डिप्रेशन का शिकार होने का बहाना बनाते हैं. आत्महत्या करने की धमकी भी देते हैं. शिकायत भी लिखित रूप से विभाग को करते रहते हैं. इसके अलावा जो भी कर्मचारी इमानदारी पूर्वक काम करते हैं उसे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचारी करार देते हैं. यह भी अफवाह फैला रहे हैं कि जो काम नहीं कर रहा वही सबसे ईमानदार व्यक्ति होता है.