मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kabad Se Jugad: अशोकनगर के ग्रामीण युवक ने कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया 'खटिया फोर व्हीलर', इलेक्ट्रिक व सोलर से संचालन - लागत केवल 25 से 30 हजार

अशोकनगर के एक गांव में केवल 10वीं तक पढ़े युवक ने 'खटिया फोर व्हीलर' बनाई है. पहले इसे पेट्रोल से चलाया गया लेकिन पेट्रोल महंगा होने पर इसे इलेक्ट्रिक में कनवर्ट किया और अब इसे सोलर से चलाने की तैयारी की है. वाहन निर्माता आनंद महेंद्रा ने इस युवक को ट्वीट पर बधाई दी है. इस युवक द्वारा जुगाड़ से कबाड़ करके बनाए गए फोर व्हीलर के वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

made Khatiya Four Wheeler from scrap
कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया 'खटिया फोर व्हीलर'

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 11:31 AM IST

कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया 'खटिया फोर व्हीलर'

अशोकनगर।गांवों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अशोकनगर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर छोटे से गांव में रहने वाले एक युवक ने कबाड़ से जुगाड़ कर खटिया फोर व्हीलर तैयार की है. इसके बाद युवक की यह तकनीक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. युवक का कहना है कि जब वह छोटा था, तब से ही उसकी रुचि कबाड़ से नई-नई चीजें बनाने में थी. जब उसने किसानों की समस्या देखी तो मन में विचार आया कि इनके लिए कुछ किया जाए. इसी को देखते हुए खटिया फोर व्हीलर बनाई है.

लागत केवल 25 से 30 हजार :ये आविष्कार किया है सेमरखेड़ी गांव के 21 वर्षीय पवन ओझा ने. वह केवल हाई स्कूल तक ही अपनी पढ़ाई जारी रख सके. युवक का कहना है कि बचपन से ही उसे कबाड़ से नई चीजें बनाने का शौक था. जिसके कारण उसका दिमाग किताबों की अपेक्षा नए-नए उपकरण बनाने में लगता था. बता दें कि आज इस रुचि की बदौलत युवक ने देशभर में अपना नाम भी कमाया है. युवक ने बताया कि उसने कबाड़ से जुगाड़ कर 25 से 30 हजार रुपए में खटिया फोर व्हीलर तैयार की है, उसकी इसी तकनीक पर आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अब फोर व्हीलर को सोलर से चलाया :पवन ने बताया कि उसने पहले पेट्रोल से चलने वाली खटिया फोर व्हीलर तैयार की थी. लेकिन लगातार महंगाई को बढ़ते देख उसनें इस कार को बैटरी कार में कन्वर्ट कर दिया. पवन का कहना है कि किसानों को ध्यान में रखते हुए इस खटिया फोर व्हीलर को तैयार किया गया है, जो लगभग एक बार चार्ज होने पर 50 से 60 किलोमीटर तक चल सकती है. इसी के साथ कार में 4 से 5 कुंटल अनाज रखकर आवागमन भी किया जा सकता है. वहीं अगर किसान को खेत पर जाकर फसल की रखवाली करना है तो यह फोर व्हीलर बहुत काम की है. युवक का कहना है कि इस कार को अब सोलर पैनल में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिसे बहुत जल्द आप सभी के बीच लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details