अशोकनगर।गांवों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अशोकनगर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर छोटे से गांव में रहने वाले एक युवक ने कबाड़ से जुगाड़ कर खटिया फोर व्हीलर तैयार की है. इसके बाद युवक की यह तकनीक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. युवक का कहना है कि जब वह छोटा था, तब से ही उसकी रुचि कबाड़ से नई-नई चीजें बनाने में थी. जब उसने किसानों की समस्या देखी तो मन में विचार आया कि इनके लिए कुछ किया जाए. इसी को देखते हुए खटिया फोर व्हीलर बनाई है.
लागत केवल 25 से 30 हजार :ये आविष्कार किया है सेमरखेड़ी गांव के 21 वर्षीय पवन ओझा ने. वह केवल हाई स्कूल तक ही अपनी पढ़ाई जारी रख सके. युवक का कहना है कि बचपन से ही उसे कबाड़ से नई चीजें बनाने का शौक था. जिसके कारण उसका दिमाग किताबों की अपेक्षा नए-नए उपकरण बनाने में लगता था. बता दें कि आज इस रुचि की बदौलत युवक ने देशभर में अपना नाम भी कमाया है. युवक ने बताया कि उसने कबाड़ से जुगाड़ कर 25 से 30 हजार रुपए में खटिया फोर व्हीलर तैयार की है, उसकी इसी तकनीक पर आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.