मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद केपी यादव ने नाम ना लेते हुए सिंधिया पर कसा तंज, कहा- 'दोस्ती निभानी आती है, तो दुश्मनी भी निभाने में पीछे नहीं रहूंगा'

बीजेपी सांसद केपी यादव ने नाम नहीं लेते हुए पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर तंज कसा है. केपी यादव ने कहा कि अगर उनका सांसद बनना उन्हें बुरा लगा हो तो वे उन्हें गोली मार सकते है, वे चिंता नहीं करेंगे.

MP KP Yadav took a dig at Scindia for not taking his name
सांसद केपी यादव ने नाम ना लेते हुए सिंधिया पर कसा तंज

By

Published : Jan 11, 2020, 10:37 AM IST

अशोकनगर। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव में गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से हराने वाले केपी यादव के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है, साथ ही FIR दर्ज की गई. जिसके बाद केपी यादव लगातार मीडिया से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन करीब 20 दिनों के बाद उन्होंने पूर्व सांसद का नाम नहीं लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर तंज कसा है.

सांसद केपी यादव ने नाम ना लेते हुए सिंधिया पर कसा तंज

बता दें बीजेपी की जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार पर बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद आक्रोश सभा को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तुलसी पार्क पर पहुंचे थे. जहां मंच पर सांसद केपी यादव ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लेते हुए उन पर जमकर निशाना साधा. केपी यादव ने कहा कि 'मैं एक किसान का बेटा हूं और मैं सांसद बन गया, अगर यह बात उन्हें बुरी लगी तो जिस दिन वो कह दे उस दिन मैं उनके महल पहुंच जाऊंगा और वो मुझे वहां गोली मार दे तो मुझे कोई चिंता नहीं है.'

सांसद केपी यादव ने पूर्व सांसद की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग देश विरोधी नारे लगाने वालों का साथ देते हो और समर्थन करते हो ऐसे लोगों के साथ क्षेत्र की जनता बिल्कुल नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'दोस्ती निभानी आती है, तो दुश्मनी भी निभाने में पीछे नहीं रहूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details