अशोकनगर।मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. हालांकि अभी चुनावों की तारीखों का फैसला नहीं हुआ है, फिर भी राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है. वर्चुअल रैली के माध्यम से बीजेपी चुनावी बिगुल बजा चुकी है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी लगातार सर्वे कराकर दमदार प्रत्याशियों की तलाश कर रही है. वहीं अशोकनगर जिले की विधानसभा सीट अशोकनगर और मुंगावली दोनों ही सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी ने मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव और अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी को प्रत्याशी बनाया है.
डॉक्टर केपी यादव के नहीं लगे फोटो
गृह जिले पहुंचने पर मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का जमकर स्वागत हुआ. इस स्वागत में बीजेपी के कई बड़े नेता नदारद दिखे. वहीं जिले भर में लगाए गए बैनर पोस्टर से गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद और ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले डॉक्टर केपी यादव के फोटो, होर्डिंग्स, बैनर में देखने को नहीं मिली. जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में जोरों पर है. हालांकि इस संबंध में जब सांसद डॉक्टर केपी यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पहले की तरह से फोन रिसीव नहीं किया.
इस संबंध में जब बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मनोरिया से बात की गई, तो उनका कहना था कि, हो सकता है कुछ लोगों के द्वारा व्यक्तिगत बैनर होर्डिंग लगाए गए हो, जिसमें उनका फोटो नहीं लगाया गया हो. पार्टी के द्वारा जो भी बैनर, होर्डिंग्स लगाए गए हैं उनमें सांसद का फोटो लगाया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, अगर किसी कार्यकर्ता द्वारा ऐसा किया गया है, तो प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आगामी समय में निर्देशित किया जाएगा कि, वरिष्ठ नेताओं के फोटो अंकित किए जाएं. उन्होंने नवनियुक्त मंत्री बृजेंद्र यादव के स्वागत के मौके पर सभी वरिष्ठ बीजेपी के नेताओं की मौजूदगी होना बताया.