मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया को हराने वाले केपी यादव को मंत्री बृजेंद्र सिंह की होर्डिंग में नहीं मिली जगह

अशोकनगर जिले की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. अशोकनगर और मुंगावली दोनों ही सीटें सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं. बावजूद इसके मंत्री बृजेंद्र सिंह के स्वागत में लगाए गए पोस्टर से स्थानीय सांसद की तस्वीर गायब है. सिंधिया समर्थकों ने अपने पोस्टरों में सांसद केपी यादव की तस्वीर नहीं लगाई है.

MP KP Yadav out of welcome poster of Minister Brijendra in ashoknagar
सांसद केपी यादव मंत्री बृजेंद्र के स्वागत पोस्टर से बाहर

By

Published : Jul 8, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:27 PM IST

अशोकनगर।मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. हालांकि अभी चुनावों की तारीखों का फैसला नहीं हुआ है, फिर भी राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है. वर्चुअल रैली के माध्यम से बीजेपी चुनावी बिगुल बजा चुकी है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी लगातार सर्वे कराकर दमदार प्रत्याशियों की तलाश कर रही है. वहीं अशोकनगर जिले की विधानसभा सीट अशोकनगर और मुंगावली दोनों ही सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी ने मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव और अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी को प्रत्याशी बनाया है.

सांसद केपी यादव मंत्री बृजेंद्र के स्वागत पोस्टर से बाहर

डॉक्टर केपी यादव के नहीं लगे फोटो

गृह जिले पहुंचने पर मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का जमकर स्वागत हुआ. इस स्वागत में बीजेपी के कई बड़े नेता नदारद दिखे. वहीं जिले भर में लगाए गए बैनर पोस्टर से गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद और ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले डॉक्टर केपी यादव के फोटो, होर्डिंग्स, बैनर में देखने को नहीं मिली. जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में जोरों पर है. हालांकि इस संबंध में जब सांसद डॉक्टर केपी यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पहले की तरह से फोन रिसीव नहीं किया.

इस संबंध में जब बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मनोरिया से बात की गई, तो उनका कहना था कि, हो सकता है कुछ लोगों के द्वारा व्यक्तिगत बैनर होर्डिंग लगाए गए हो, जिसमें उनका फोटो नहीं लगाया गया हो. पार्टी के द्वारा जो भी बैनर, होर्डिंग्स लगाए गए हैं उनमें सांसद का फोटो लगाया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, अगर किसी कार्यकर्ता द्वारा ऐसा किया गया है, तो प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आगामी समय में निर्देशित किया जाएगा कि, वरिष्ठ नेताओं के फोटो अंकित किए जाएं. उन्होंने नवनियुक्त मंत्री बृजेंद्र यादव के स्वागत के मौके पर सभी वरिष्ठ बीजेपी के नेताओं की मौजूदगी होना बताया.

कांग्रेस नेता ने बताया बीजेपी में अंतर कलह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि, बीजेपी में अंतर कलह चल रही है. कांग्रेस पार्टी से बागी होकर जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हें बीजेपी के ही नेता तवज्जो नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद वे स्थानीय सांसद डॉक्टर केपी यादव से नाराजगी रखते हैं. इसलिए ये सभी नेता सांसद डॉक्टर केपी यादव को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी में तीन गुट हावी

अशोक शर्मा ने कहा, 'बीजेपी में वर्तमान में तीन गुट हावी हैं, जिसमें शिवराज, महाराज और नाराज शामिल हैं. उन्होंने कहा कि, इसमें पुराने कार्यकर्ता शिवराज गुट में है, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता महाराज गुट में हैं. वहीं जो दोनों ही गुटों से नाराज हैं, वह नाराज गुट में शामिल हैं. ऐसे में जनता सब समझती है और आगामी चुनाव में सब सामने आ जाएगा'.

लोकसभा के चुनावों में ज्योतिरादित्य सिंधिया को करारी शिकस्त देने वाले डॉक्टर केपी यादव के सांसद बनने के बाद दोनों की आपस में बनती नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, सांसद केपी यादव का कद घटाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंगावली पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव को राज्यमंत्री बनाया है. ताकि क्षेत्र में सांसद केपी यादव का दबदबा कम हो सके.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details