मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर जिले से विजेता प्रत्याशियों ने लाड़ली को दिया श्रेय, बृजेन्द्र सिंह ने ये रिकॉर्ड बनाया - अशोकनगर जिले में दो सीटों पर बीजेपी

MP election result 2023 Ashoknagar : अशोकनगर जिले में तीन विधानसभा सीटें अशोकनगर, मुंगावली और चंदेरी हैं. इसमे मुंगावली और चंदेरी से भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है,जबकि अशोकनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय लाड़ली बहना योजना को दिया.

MP election result 2023 Ashoknagar
अशोकनगर जिले से विजेता प्रत्याशियों ने लाड़ली को दिया श्रेय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:43 PM IST

अशोकनगर जिले से विजेता प्रत्याशियों ने लाड़ली को दिया श्रेय

अशोकनगर।चंदेरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी एवं मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव ने जीत का श्रेय लाड़ली बहना और भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व को दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का जो अपार स्नेह उन्हें मिला है, इसका श्रेय जनता को भी जाता है. अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने रिकार्ड कायम किया है. यादव ने लगातार चार बार विधानसभा चुनाव लड़ा और चारों में जीत हासिल की. इस दौरान दो बार जहां वे कांग्रेस से निर्वाचित हुए तो दो बार भाजपा से विजयी हुए.

उपचुनाव में भी जीते थे :दरअसल वर्ष 2017 में मुंगावली विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में उपचुनाव हुआ. इस चुनाव में जिले के कद्दावर भाजपा नेता रहे देशराज सिंह यादव की पत्नी व तात्कालीन जिपं अध्यक्ष बाईसाहब यादव को दो हजार 124 मतों से पराजित किया था. करीब सात माह बाद वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने फिर से बृजेंद्र सिंह यादव पर भरोसा जताया. इस बार उनकी टक्कर भाजपा प्रत्याशी के रूप में डा.केपी सिंह यादव से हुई. आठ माह बाद हुए इस चुनाव तक यादव पीएचई राज्यमंत्री बन चुके थे. बृजेन्द्र यादव ने केपी यादव को दो हजार 136 मतों से पराजित किया था.

ALSO READ:

5 हजार से जीते बृजेंद्र सिंह :उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को पांच साल में एक बार जनता के सामने जाना होता है, यह बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन कई बार ऐसे मौके पांच साल से कम समय में भी आ जाते हैं. मुंगावली विधानसभा सीट पर बीते छह सालों में जनता को तीन बार मतदान करने का मौका मिला है. वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान बृजेंद्र सिंह यादव को भाजपा ने फिर से टिकट दिया. जबकि कांग्रेस से यादवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा गया. लेकिन इस बार भी लगभग 5000 वोटों से जीत का ताज बृजेंद्र सिंह के सिर पर ताज सजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details