मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी महाकुंभ में शुरू हुआ कहावतों का सिलसिला, सिंधिया ने खुद को बताया काला कौआ, बोले- मैं कांग्रेस के लिए... - अशोकनगर में सिंधिया की सभा

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार चुनावी रैलियां और सभाएं कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को वे अशोकनगर की तीन सीटों और रायसेन के सांची विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए तो वहीं खुद को काला कौआ बताया.

Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 6:38 PM IST

सिंधिया ने खुद को बताया काला कौआ

अशोकनगर/रायसेन।चुनावी रंग में जब तक नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप, विवादास्पद टिप्पणी और पुरानी कहावतों का जिक्र न हो तो, तब यह रंग फीका ही नजर आता है. हालांकि यह नजारा एमपी के चुनावी महाकुंभ में खूब नजर आ रहा है. चुनावी सभाओं में नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं हट रहे. वहीं अब अशोकनगर में सभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को काला कौआ तक कह दिया. तो वहीं सांची में सिंधिया ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला बोला.

सिंधिया ने खुद को कहा काला कौआ: दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा में सभाएं करने पहुंचे थे. जिसमें चंदेरी विधानसभा के कदवाया में उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए एक पुरानी कहावत का जिक्र किया. सिंधिया ने कहावत सुनाते हुए कहा कि "झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो". सिंधिया ने खुद को काला कौआ कहा. उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं.' साथ ही कांग्रेस की 15 महीने की सरकार पर कई आरोप भी लगाए.

शिवराज सरकार की तारीफ की: सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 26 लाख प्रमाण पत्र बंटवाए. किसान माफी योजना, ऋण माफी योजना 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए. दबी आवाज में उन्होंने कहा कि "मेरे हाथ से भी फर्जी सर्टिफिकेट बंटवा दिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने शिवराज सरकार की जमकर तारीफ और लाडली बहना व लाडली लक्ष्मी योजना की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब किसी के घर में पहले बेटी पैदा होती थी, तो लोग उसे बोझ मानते थे, लेकिन भाजपा और शिवराज सरकार की योजना के बाद बेटी पैदा होती है, तो वह लखपति कहलाती है."

यहां पढ़ें...

सांची में सभा को संबोधित करने पहुंचे सिंधिया:केंद्रीय मंत्री सिंधिया सभा करने सांची भी पहुंचे. यहां उन्होंने सांची विधानसभा क्षेत्र में गैरतगंज कस्बे में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के समर्थन में जनता को संबोधित किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार को आडे़ हाथ लेते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जय वीरू की जोड़ी बताया. उन्होंने कहा कि जय-वीरू चोरी किया करते थे. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो कांग्रेस सरकार में प्रभु राम चौधरी कैबिनेट मंत्री थे. लोग उनके पास जब काम के लिए जाते थे. तो वह कहते थे, चलो-चलो. दिग्विजय सिंह की सरकार में लोग पगडंडियों पर चलते थे. लेकिन बीजेपी की सरकार में विकास हुआ है. वहीं दिल्ली में पड़ रहे ईडी के छापों पर सिंधिया कुछ भी नहीं बोले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details