अशोकनगर।मध्यप्रदेश में बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से वरिष्ठ नेता लगातार इस्तीफे देते जा रहे हैं. अशोकनगर के कद्दावर नेता अजय प्रताप यादव ने भी भाजपा छोड़ दी है. उन्होंने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बंदूक के लाइसेंस में लाखों रुपए लेने के आरोप भी भाजपा सरकार पर उन्होंने लगाए. अजय प्रताप यादव के इस्तीफे से बीजेपी को करारा झटका लगा है. ग्वालियर अंचल में बीजेपी का साथ कई नेता अब तक छोड़ चुके हैं. MP BJP Rebellion
20 अक्टूबर को कांग्रेस का हाथ थामेंगे :मध्य प्रदेश में अगले माह विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपनी पार्टियां छोड़कर एक दूसरे की पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी में बगावत हो गई. जहां भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय राव देशराज सिंह के बड़े बेटे यादवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस पार्टी ने मुंगावली से अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं यादवेंद्र के छोटे भाई अजय प्रताप यादव को भाजपा ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इसके बाद अजय ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर 20 अक्टूबर को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है. MP BJP Rebellion