अशोकनगर।जिला अस्पताल में हंगामे की वारदात आम बात हो चुकी है. जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन उसे देखने के लिए पहुंचे. जहां रात एक बजे उन्होंने ड्यूटी पर तैनात नर्स को बुरा भला कहा. जब ड्यूटी डॉक्टर अरुण कुमार अहिरवार मरीज को देखने के लिए पहुंचे तो परिजनों ने उनसे बदसलूकी की. मरीज के परिजनों ने गालीगलौज करते हुए डॉक्टर से धक्का-मुक्की की. हंगामा देख डॉक्टर अपने इमरजेंसी रूम में पहुंच गए, जहां मरीज के परिजनों ने वहां भी पहुंच गए. इसके बाद डॉक्टर को गालीगलौज की.
गार्ड की मदद से डॉक्टर को बचाया :मौके पर उपस्थित अन्य लोग एवं सुरक्षा गार्ड की मदद से किसी तरह से डॉक्टर बच सके. जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को दी. वहीं उन्होंने डायल हंड्रेड एवं जिला अस्पताल में बनी चौकी में भी दी. लेकिन मौके पर 35 मिनट बाद हंड्रेड डायल एवं पुलिस पहुंची, जहां पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि डॉक्टर ने रात को कोतवाली पहुंचकर हंगामा करने वाले लोगों पर मामला दर्ज करने की मांग की थी. लेकिन सुबह जैसे ही अन्य डॉक्टरों को हंगामे के बारे में पता चला. उन्होंने सुबह से ही हड़ताल शुरू कर दी. उनकी मांग थी कि पुलिस मौके पर आए और दोषियों पर मामला दर्ज करें.