अशोकनगर।मुंगावली तहसील स्थित करीला गांव में मां जानकी और लव-कुश की पूजा बड़े धूम धाम से होती है. माना जाता है कि करीला में पौराणिक काल में वाल्मिकी आश्रम था और मां जानकी माता ने इसी आश्रम में लव-कुश को जन्म दिया था. यहां सीता माता की जय जयकार होती है, क्योंकि यहां भगवान राम का नहीं बल्कि माता सीता का मंदिर है.
यहां करील के पेड़ अधिक संख्या में होने के कारण इस स्थान को करीला कहा जाता है. करीला की जानकी मैया की कृपा से जुड़ी किंवदंतियां दूर-दूर तक मशहूर हैं. यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां भगवान राम के बगैर माता सीता विराजमान हैं. मंदिर में मां जानकी की प्रतिमा के साथ वाल्मिकी ऋषि और लव-कुश की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं. करीला मंदिर के बारे में यह मान्यता प्रचलित है कि इस मंदिर में जो भी मन्नत मांगी जाए वह पूरी होती है. अपनी मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुगण यहां राई और बधाई नृत्य करवाते हैं. .
करीला मंदिर का इतिहास
लगभग 200 साल पहले महंत तपसी महाराज को रात में स्वप्न आया कि करीला गांव में टीले पर स्थित आश्रम में मां जानकी और लव-कुश कुछ समय रहे थे. लेकिन यह वाल्मिकी आश्रम वीरान पड़ा हुआ है. तुम वहां जाकर इस आश्रम को जागृत करो. अगले दिन सुबह होते हुए तपसी महाराज करीला पहाड़ी को ढूढ़ने के लिए चल पड़े. जैसा उन्होंने स्वप्न में देखा और सुना था वैसा ही आश्रम उन्होंने करीला पहाड़ी पर पाया. तपसी महाराज इस पहाड़ी पर ही रूक गए और स्वयं ही आश्रम की साफ-सफाई में जुट गए. उन्हें देख आस-पास के ग्रामीणजनों ने भी उनका सहयोग किया.