मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तार पर कपड़े डालने के दौरान मां को लगा करंट, बचाने गया बेटा भी झुलसा, दोनों की मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 10:33 PM IST

अशोकनगर के विजयपुरा गांव में करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई है, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर...

mother and daughter dies after hitting  by electric shock in ashoknagar
तार पर कपड़े डालने के दौरान मां को लगा करंट

अशोकनगर। साडोरा थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है. वहीं शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना उस दौरान हुई जब राजकुमारी कपड़े सुखाने के लिए तार पर कपड़े डाल रही थी. इसी दौरान उसे करंट लग गया. जब यह हादसा बेटे धनपाल ने देखा तो वह अपनी मां को बचाने के चक्कर में स्वयं भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया गया है कि घटना के समय मां बेटे के अलावा घर पर कोई नहीं था. जानकारी के राजकुमारी का पति बलवीर किसी काम से शाढ़ौरा गया हुआ था. जब वह वापस अपने घर पहुंचा तब उसे पत्नी और बेटा मृत मिले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शाढ़ौरा अस्पताल लाई.

अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के चलते दीवाल गीली होने और इसमें कहीं बिजली का तार टच होने से कपड़े सुखाने के लिए आंगन में लगाए गए तार में करंट फैल गया होगा. इसी के चलते कपड़े डालने के दौरान महिला इसकी चपेट में आ गई और इतनी बड़ी घटना घटित हो गई. इस तरह से करंट से मां-बेटे की एक साथ मौत हो जाने की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को लगी तो लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details