अशोकनगर। विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शहर भर अनाउंस कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की, ताकि कोरोना महामारी की जंग में हमारा जिला जीत हासिल कर सकें.
जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसके कारण हाल ही में करीला मेले को स्थगित किया गया था, ताकि बाहर के लोगों का जिले में प्रवेश न हो सकें. बावजूद इसके अभी तक शहर में 61 कोरोना एक्टिव मरीज है. कुल 23 की अब तक मौत हो चुकी हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन ने सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया है. इस अभियान में बगैर मास्क लगाएं लगभग 500 से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई.
भावुक हुए जजपाल सिंह जज्जी, कहा- 'बर्दाश्त की हद होती है, मैं भी एक इंसान हूं'
विधायक ने ऑटो में बैठकर किया लोगों को जागरूक
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सख्ती से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्णय लिया गया है. शासन का यह निर्णय हम सभी के अच्छे के लिए है, जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए.
जज्जी द्वारा शहर भर में अनाउंस किया गया, जिसमें उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही प्रशासन के निर्णय की पालना करने की भी बात कही.
विधायक जज्जी ने किया अनाउंस लोगों में भी जागरूकता जरूरी
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए गांधी पार्क पर बगैर मास्क लगाए लोगों पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई. 100 रुपये का चालान कटवाने को लेकर पुलिस और आम नागरिकों में बहस बाजी और नोकझोंक भी हुई. इसका सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज भी लोग अपनी जान की परवाह करने में लापरवाही बरत रहे है. कोरोना से बचने के लिए हमें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, क्योंकि पुलिस प्रशासन भी हमारी सुरक्षा के लिए ही यह कार्रवाई कर रहा है.