अशोकनगर।कोरोना काल में बाजार न खुलने और खाना न मिलने से जहां एक तरफ जानवारों को खाना नहीं मिल पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी के कारण अब पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में उनकी सेवा के लिए जनपद पंचायत अशोकनगर के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह की पहल पर जन सहयोग से मिशन गौरैया की शुरूआत हुई है. जिसमें लोगों को जोड़कर हर ग्राम पंचायत के हर एक गांव में सकोरे टांगने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पक्षी को पानी एवं दाना मिल सके.
जनसहयोग से शुरू हुआ मिशन गौरैया समाजसेवी संस्थाओं की सराहनीय पहल
42 डिग्री तापमान की इस भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने और उन्हें पर्याप्त भोजन मिले इसके लिए कई समाजसेवी संस्थाएं प्रयास करती हैं. लेकिन इस बार के प्रयास में एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जब जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने 'मिशन गौरैया' नाम से एक अभियान को शुरू किया. जिसमें देखते ही देखते लगभग 5500 लोग इस अभियान से जुड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में 5500 सकोरे पेड़ों पर टांगे गए.
लोगों से सहयोग की अपील
इन 5500 सकोरों में दानापानी दोनों की ही व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस अभियान से जुड़ने के लिए जनपद सीईओ ने जिलेवासियों से अपील भी की है. उनका कहना है कि इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था भी करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं. इसमें उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से जन सहयोग की अपील भी की है.