अशोकनगर। अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ एसडीएम को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर ज्ञापन सौंपा. संगठनों ने इस ज्ञापन द्वारा मांग की है कि सामान्य वर्ग के लिए भी एक्ट पारित होना चाहिए.
अल्पसंख्यक पिछड़ा और सामान्य वर्ग ने एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - एट्रोसिटी एक्ट
अशोकनगर में अल्पसंख्यक पिछड़ा और सामान्य वर्ग ने एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांग की है की नया एक्ट पारित हो, जिससे सामान्य वर्ग के लोगों को भी लाभ मिल सके.
सामान्य वर्ग ने एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
संगठन के पदाधिकारी अमित रघुवंशी ने बताया की कमलनाथ सरकार एससी- एसटी एक्ट को और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रही हैं. पहले इस एक्ट का दुरुपयोग एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी सरकार बनाने में असफल रही, उसी प्रकार कांग्रेस को भी हार का सामना करना पड़ सकता है.
Last Updated : Jan 25, 2020, 7:51 PM IST