अशोकनगर।अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में सभा करने के लिए सिंधिया ने कहा जज्जी की तबीयत खराब है. ये बताते हुए सिंधिया अचानक इमोशनल हो गए. उन्होंने लोगों को जज्जी की बीमारी का हवाला देते हुए 17 नवंबर को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की. बता दें कि अशोकनगर प्रत्याशी जजपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. ऐसे में उनकी मौजूदगी का बगैर सिंधिया ने अशोकनगर पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया. Scindia Emotional Public Meeting
जज्जी का हार्ट का इलाज दिल्ली में :सिंधिया ने कहा "चुनावी माहौल है. और हमने जिसकी कभी कल्पना नहीं की. 'जज्जी' की तबीयत खराब हुई है. मुझे देर रात सूचना मिली 5 दिन पहले. मैंने फौरन एयर एंबुलेंस की इंतजाम कर दिल्ली भिजवाया. मैंने सोचा कि छोटी-मोटी बात होगी, दवाई लेकर ठीक हो जाएगा. वापस आ जाएगा. वहीं डॉक्टर ने बताया कि यह कोई मामूली बात नहीं है. हमें हृदय को खोलकर उसमें छल्ले डालना पड़े. और यह चुनाव के बीच हुआ. आज आपका ही बेटा, आपका ही घर का बच्चा, आपका ही भाई, उसे आज आपके आशीर्वाद की जरूरत है." Scindia Emotional Public Meeting