अशोकनगर। मध्य प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री एवं अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अजीबो-गरीब दिया है. उन्होंने बीते दिन बीजेपी सांसद केपी यादव की जनाक्रोश सभा में दिए गए बयानों की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा कि वो जीवन भर ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा रहना पसंद करेंगे और ये उनके लिए गर्व की बात है.
हां...मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा- मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
अशोकनगर में केपी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने खुद को सिंधिया का चमचा बता दिया. उन्होंने कहा कि वो जीवनभर ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा रहना पसंद करेंगे और ये उनके लिए गर्व की बात है.
श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बीजेपी सांसद केपी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वो महाराज को चमचे हैं. सिर्फ महाराज का चमचा ही नहीं बल्कि यदि केपी यादव उन्हें कढ़ाई भी कहते तो उन्हे कोई दिग्कत नहीं होती. जनआक्रोश रैली में केपी यादव द्वारा मंच से प्रभारी मंत्री को ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा कहे जाने को लेकर श्रम मंत्री ने कहा कि अगर वो मुझे चमचा के साथ कढ़ाई भी कहते तब भी कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि वो सिंधिया के चमचा है और जीवनभर रहेंगे. इस बात का मुझे गर्व है.
उन्होंने केपी यादव से सवाल किया कि सांसद बनने से पहले क्या वो सिंधिया के चमचा नहीं थे. क्या वो सिंधिया जी की गाड़ी के आगे पीछे नहीं घूमते थे. सिसोदिया ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी नेता सोनिया गांधी हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़े कद के नेता हैं. महाराज जैसे नेता को किसी भी दल में इग्नोर नहीं किया जा सकता.