अशोकनगर। आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांटते हुए राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग की है. वही वायरल वीडियो पर मंत्री बृजेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया. उनका कहना है कि यह वीडियो आचार संहिता लगने के पहले का है. इसलिए वह इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराएंगे.
मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस कार्यक्रम में वह आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांट रहे हैं. वह कार्यक्रम मुंगावली के जैन समाज ने आयोजित कराया था. जिसमें वह मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. लिहाजा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए जैन समाज ने आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बंटवाई थी. जबकि यह कार्यक्रम आचार संहिता लगने के बहुत पहले आयोजित कराया गया था.