मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साड़ियां बांटने पर मंत्री बृजेंद्र सिंह की सफाई, वीडियो बहुत पुराना, कांग्रेस पर कराऊंगा FIR - साड़ियां बांटते हुए मंत्री का वीडियो वायरल

शिवराज सरकार में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर मंत्री ने सफाई दी है. उनका कहना है यह वीडियो बहुत पुराना है उस वक्त आचार संहिता नहीं लगी थी. इसलिए वह कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराएंगे.

ashoknagar news
बृजेंद्र सिंह यादव, राज्य मंत्री

By

Published : Oct 6, 2020, 1:56 PM IST

अशोकनगर। आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांटते हुए राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग की है. वही वायरल वीडियो पर मंत्री बृजेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया. उनका कहना है कि यह वीडियो आचार संहिता लगने के पहले का है. इसलिए वह इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराएंगे.

बृजेंद्र सिंह यादव, राज्य मंत्री

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस कार्यक्रम में वह आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांट रहे हैं. वह कार्यक्रम मुंगावली के जैन समाज ने आयोजित कराया था. जिसमें वह मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. लिहाजा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए जैन समाज ने आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बंटवाई थी. जबकि यह कार्यक्रम आचार संहिता लगने के बहुत पहले आयोजित कराया गया था.

कांग्रेस पर कराऊंगा एफआईआर

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही गंदी है. लेकिन इस तरह वायरल वीडियो करने पर मेरे द्वारा इस मामले में एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार से इस मामले में दुष्प्रचार किया है. ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. क्योंकि मैं खुद ही चाहता हूं कि इस वीडियो की जांच होना चाहिए ताकि वीडियो पुराना है या इस बात का सबको पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details