अशोकनगर। जिले के मुंगावली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह अशोकनगर जिले के दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार मुंगावली और क्षेत्र के विकास के लिए हर काम कर रही है. शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मुंगावली की जनता को दिया गया है.
मुंगावली में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से संभावित प्रत्याशी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव हैं. ऐसे में उनके समर्थन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मुंगावली में प्रचार करने में जुटे हैं. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि न सिर्फ मुंगावली बल्कि सभी 27 में से 27 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अशोकनगर और मुंगावली के पिछड़ने का बड़ा कारण दिग्विजय सिंह हैं. जिन्होंने इस क्षेत्र का विकास ही नहीं होने दिया.
ये भी पढ़े-ग्वालियर: चंबल उपचुनाव में कंगना रनौत की एंट्री, कांग्रेस ने किया आमंत्रित
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से मुंगावली में 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. नगरपालिका के कामों की भी समीक्षा की गई है. पांच करोड़ रुपए की राशि स्मार्ट सिटी के तहत मुंगावली नगर पालिका को देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 75 लाख की राशि मुंगावली नगर पालिका को स्वीकृत की है. ताकि अन्य विकास कार्य हो सके. बस स्टेंड के लिए पांच करोड़ की जो राशि दी है, जिसका 17 या 18 तारीख को भूमि पूजन किया जाएगा.
पीएम आवास की समीक्षा
पीएम आवास की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि जितने मकानों की आवश्यकता होगी, वह भी स्वीकृत किए जाएंगे. वहीं जिन लोगों के मकान की राशि के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं, वह भी एक-दो दिन में हितग्राही के खाते में पहुंच जाएगी.