मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नोट के बाद अब शिवराज के इस मंत्री ने बांटी साड़ियां, कांग्रेस की मांग, तत्काल हो कार्रवाई - राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव

मुंगावली विधानसभा सीट से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी और राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस ने चुनाव आयोग में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव की शिकायत करने की बात कही है.

ashoknagar news
अशोकनगर

By

Published : Oct 6, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 12:59 PM IST

अशोकनगर।हाल ही में शिवराज सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का नोट बांटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. कुछ ऐसा ही मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली से सामने आया है. जहां मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां बांटते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

साड़ियां बांटते मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का वीडियो वायरल

वीडियो कब का और किस जगह का है इसका अब तक पता नहीं लगा है. लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सवाल उठाना शुरु कर दिए हैं. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने वायरल वीडियो पर ट्वीट करते हुए इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है. इस तरह के कामों से बीजेपी के नेता लगातार मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. जो सरासर गलत है. इसलिए इस वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग को तत्काल एक्शन लेना चाहिए.

मंत्री बिसाहूलाल नोट बांटते आए थे नजर

हाल ही में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे लड़कियों और महिलाओं को नोट बांटते नजर आ रहे थे. जबकि अब राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह के वायरल वीडियो से मामला गर्माता जा रहा है. हालांकि अब तक इस वायरल वीडियो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details