अशोकनगर। प्रदेश की 28 विधानसीटों पर होने वाले उपचुनाव में अशोकनगर विधनासभा सीट भी शामिल हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया अशोकनगर पहुंचे, और प्रेंस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरन मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिग्विजय सिंह की तुलना सांड से की. इतना ही नहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार की उपाधि भी दे दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया दिग्विजय सिंह द्वारा राज्य चुनाव आयोग में की गई शिकायत पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि दिग्विजय सिंह को कोई पूछ नहीं रहा है, और न ही किसी सभा में उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है. अब वे खाली बैठे हैं, बड़े आदमी हैं 10 साल मुख्यमंत्री रहे, अब क्या करें, उन्हें कोई काम नहीं है. इसलिए निर्वाचन आयोग में जाकर झूठी शिकायतें कर रहे हैं. जिससे मीडिया में उनका स्थान बना रहे.
दिग्विजय को चुनाव से दूर रखा जा रहा
उन्होंने कहा कि जहां पर वे जीत जाते हैं, वहां निर्वाचन आयोग सही है, और जहां चुनाव हार जाते हैं, तो पूरा ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ देते हैं, कांग्रेस ने प्रशांत किशोर और उनकी टीम से सर्वे कराया है, जिसमें यह निकल कर आया कि अगर दिग्विजय सिंह का चेहरा दिखेगा, तो जिस तरह बैल बिचक जाता है. वैसे ही जनता भी उन्हें देखकर बिचक जाएगी. उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार की संज्ञा देते हुए कहा कि इसी कारण से उन्हें पूरे चुनाव से दूर रखा जा रहा है.
कमल के फूल पर बटन दबाकर जनता देगी जवाब
वहीं दिनेश गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भूखे-नंगे के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब है, तो क्या वह राजनीति नहीं कर सकता. यह सिर्फ दिनेश गुर्जर अकेले की बात नहीं, यह कांग्रेस पार्टी की ही मानसिकता है कि कोई गरीब आदमी ऊपर उठकर न जा पाए. जो मजाक इन्होंने उड़ाया है, उसका जवाब जनता 3 नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर देगी. जिस तरह के बयान मीडिया में आ रहे हैं, कांग्रेस नेताओं के यही इनका मूल चरित्र है. इस तरह की राजनीति सही नहीं है.