अशोकनगर।अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी के नेताओं यहां लगाता पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी अशोकनगर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी ने किसी की भी सरकार गिराई नहीं है. बल्कि कमलनाथ के कर्मों के कारण उनकी सरकार गिरी है.
मंत्री अरविंद भदौरिया का कांग्रेस पर निशाना, 'कमलनाथ के कर्मों से गिरी सरकार' - Ashoknagar news
उपचुनाव के मद्देनजर अशोकनगर पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री कमलनाथ के पास काम लेकर जाते थे तो उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ता था. जिस सिंधिया ने प्रदेश में कांग्रेस का सरकार बनाई, उन्ही सिंधिया को कमलनाथ बेइज्जत करते थे. इसलिए मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई.
मंत्री अरविंद भदौरिया का कहना है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री कमलनाथ के पास काम लेकर जाते थे तो उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ता था. वो सिंधिया को बेइज्जत करते थे. कमलनाथ ने केवल छिंदवाड़ा के लिए 12000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लिए पैसा दिया था. जबकि बाकि किसी भी क्षेत्र में इतना पैसा नहीं दिया. इसलिए ये सरकार बनते ही गिर गयी थी.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव और अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी को लेकर अरविंद भदौरिया ने कहा कि मैं इनसे पहले से ही संपर्क में था और मेरी इनसे अच्छी मित्रता थी. मंत्री भदौरिया ने बीजेपी को गंगा बताते हुए कहा कि मैं तो इन विधायकों से पहले ही कह रहा था, कि इस गंगा जी में डुबकी लगा लेना चाहिए और आखिरकार उन्होंने ऐसा ही किया. क्योंकि जो बीजेपी में डुबकी लगाता है वह तर जाता है. दोनों नेताओं ने बीजेपी में आकर सही फैसला लिया हैं.