अशोकनगर। जिले के चंदेरी में अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को प्रभारी खनिज अधिकारी ने पकड़कर जब्त कर लिया था. ट्रक ड्राइवर ने अधिकारी के साथ गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी. ये ड्राइवर चंदेरी के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का है.
खनिज अधिकारी ने जब्त किया अवैध रेत का ट्रैक्टर, नहीं छोड़ने पर विधायक के ड्राइवर ने दी गालियां - mineral officer
चंदेरी में अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ने पर खनिज अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक के ड्राइवर के खिलाफ अधिकारी ने पुलिस को सुरक्षा और जांच के लिए आवेदन दिया है.
इस मामले में खनिज अधिकारी ने पुलिस को खुद सुरक्षा के लिए आवेदन देकर जांच की मांग की है. अधिकारी वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि चंदेरी में इंदिरा पार्क पर रेत के ट्रैक्टर से रॉयल्टी मांगी जिस पर ड्राइवर ने हरि किरण स्टोन की पर्ची दे दी. इसे अवैध परिवहन मानते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया. इसी बात कर ड्राइवर बबलू ने अधिकारी के साथ गाली गलौच किया और उन्हे जान से मारने की धमकी दी. इस पर एसपी सुनील शिवहरे ने बताया की पुलिस के पास आवेदन आया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.