अशोकनगर।शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अचानक डीपीआई द्वारा कोरोना महामारी का हवाला देते हुए स्थगित कर दी गई है. जिससे नाराज शिक्षकों का सत्यापन नहीं होने के कारण उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि शासन द्वारा जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए.
बता दें कि 1 जुलाई 2020 से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल (डीपीआई) द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. जिसमें उच्च एवं माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन भी किया जा रहा था. यह सत्यापन का कार्य 3 जुलाई तक सफलता पूर्ण चला, लेकिन 4 जुलाई को डीपीआई द्वारा कोरोना महामारी का हवाला देते हुए आदेश जारी कर भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया, जिससे नाराज होकर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द सत्यापन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की.