अशोकनगर। लॉकडाउन के चलते जहां आमजन को भोजन और राशन की पूर्ति कभी प्रशासन की ओर से की जा रही है तो कभी समाजसेवियों की ओर से, लेकिन इन हालातों में पशुओं की सुध किसी को नहीं हैं. ऐसे में अशोकनगर की जिंद बाबा समिति मूक पशुओं को भोजन और घास मुहैया करा रही है, ताकि वो भूखे न रहें.
कोरोना में परोपकार: पिछले 20 दिनों से आवारा पशुओं को मुहैया करा रहे भोजन - जिंद बाबा समिति
अशोकनगर में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर आवार घूम रहे पशुओं को जिंद बाबा समिति के सदस्य लगातार 20 दिनों से भोजन मुहैया करा रहे हैं.
पशुओं को मुहैया करा रहे भोजन
लॉकडाउन के चलते शहर में लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में पशुओं की हालत खराब होती जा रही है. जिसे देखते हुए जिंद बाबा समिति के संरक्षक महेंद्र भारद्वाज ने पशुओं को भोजन मुहैया कराने के लिए समिति के सदस्यों के साथ बैठक ली, जिसमें फैसला लिया गया कि कुत्तों के लिए रोटी और आवारा मवेशियों के लिए घास का इंतजाम किया जाएगा. जिसके बाद लगातार 20 दिनों से समिति के सदस्य शहर की सड़कों में जाकर गायों को घास और कुत्तों को रोटी मुहैया करा रहे हैं.