मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीजीपी के निर्देश पर जीआरपी थाने में हुई धर्म गुरुओं की बैठक, लोगों से घर में रहने की अपील - GRP Police Station Ashoknagar

अशोकनगर में डीजीपी के निर्देश पर जीआरपी थाने में धर्म गुरुओं की बैठक की गई. जिसमें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.

ashoknagar
अशोकनगर

By

Published : Apr 3, 2020, 1:34 PM IST

अशोकनगर। जिलेभर में लॉकडाउन को और मजबूत करने के लिए डीजीपी के निर्देश पर जीआरपी थाने में धर्म गुरुओं की बैठक की गई. जिसमें उन्होंने समाज के लोगों से आवश्यक कार्य पर ही बाहर निकलने के अलावा टोटल लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. उन्हें इस कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए डीजीपी मुख्यालय से मध्यप्रदेश के सभी थाना प्रभारियों को एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें सभी धर्म गुरुओं के साथ थाना प्रभारी बैठक करेंगे.

जिसमें धर्मगुरुओं को बताया जाएगा कि वे अपने अनुसार लोगों को घर में रहने की अपील करें. साथ ही कोरोना संक्रमण जैसी भयानक बीमारी के बारे में लोगों को विस्तार से बताएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस संक्रमण एवं इसके बचाव को लेकर एहतियात बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details