मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे को जन्म देने बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

अशोकनगर जिला अस्पताल में डिलेवरी के बाद प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरहवाही का आरोप लगाया है.

maternal-death-in-ashoknagar-district-hospital
प्रसूता की मौत पर हंगामा

By

Published : Jun 2, 2020, 7:37 PM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल में डिलीवरी के कुछ समय बाद प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. जिस पर परजिनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परजिनों के मुताबिक महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता ने उनसे बात भी की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है.

प्रसूता की मौत पर हंगामा

मृतका की परिजन सरोज बाई ने बताया कि, उनकी बहू प्रीति को सोमवार की रात में जिला अस्पताल की प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया था. सुबह डिलीवरी हुई. जिसके बाद प्रीति ने उनके साथ चाय पी और बातचीत भी की. नर्स ने प्रसूता को ब्लड कम होने की बात कहते हुए ब्लड मंगाने की बात की गई. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ताला लगा होने की वजह ब्लड का इंतजाम नहीं नहीं हो पाया. जिसके कुछ ही देर बाद प्रीति की मौत हो गई.

सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा ने बताया कि, प्रथम दृष्टया महिला को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि उसमें किसी तरह की कोई परेशानी थी. लेकिन फिर भी ऐसी स्थिति में महिला की मौत होना दर्दनाक है. परिजनों के मुताबिक अगर स्टाफ या ड्यूटी डॉक्टर की लापरवाही सामने आती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पैनल तैयार किया गया है. जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details