अशोकनगर।सेहराई थाना क्षेत्र के देवपुर चक्क गांव में एक शख्स ने आर्थिक तंगी के चलते 10 हजार रूपए उधार लिए, इसके बदले उसने 3 साल तक बगैर मजदूरी लिए काम किया. वहीं कुछ दिन पहले ही काम छोड़ना उसे इतना भारी पड़ गया कि उसके मालिक उसे मारते-पीटते हुए अपने घर ले आए, जहां उसे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा.
दबंगों ने बंधक बनाकर की युवक की पिटाई, बचाने आई पुलिस पर भी किया पथराव - man is beaten up by accused
अशोकनगर के देवपुर चक्क गांव में एक व्यक्ति के साथ पेड़ से बांधकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी बलदेव सिंह ने साथियों के साथ मिलकर उन पर भी पथराव किया. इसमें एक एएसआई सहित पुलिसकर्मी घायल हो गए. सेहराई पुलिस पर जब पथराव हुआ तो उन्होंने मुंगावली से फोर्स बुलाकर आरोपी के घर पहुंचकर मजदूर को छुड़ाया.
वहीं जब उसे छुड़ाकर ले जाया जा रहा था तभी आरोपी बलदेव सिंह और सुखदेव सिंह ने रोड पर आकर पुलिस की जीप के सामने मोटरसाइकिल अड़ा दी. पुलिस ने बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह, राजविंदर कौर और रंजीत कौर पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ ही SC-ST एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है.