मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक लाख 57 हजार बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो ड्रॉप, जागरूकता के लिए निकाली गई रैली

अशोकनगर में पल्स पोलियो दिवस को लेकर रैली का आयोजन किया गया. इसके जरिए लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 0 से 5 साल के बच्चों के लिए यह दवा पिलाना जरूरी बताया गया है.

Maha Rally organized on Pulse Polio Day
पल्स पोलियो दिवस पर जागरूकता रैली

By

Published : Jan 18, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 12:58 PM IST

अशोकनगर।जिले में 19 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान शहरभर के लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला अस्पताल पहुंची. पोलियो अभियान के लिए जिले भर में 1,021 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 2002 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. अभियान की निरंतर समीक्षा और निरीक्षण के लिए 131 सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं.

पल्स पोलियो दिवस पर जागरूकता रैली

जिलेभर में पल्स पोलियो अभियान में 1 लाख 57 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा, जिसमें 0 से 5 साल के बच्चों के लिए यह दवा पिलाना जरूरी है. टीकाकरण अधिकारी एलडीएस फूंकवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिलेभर में एक भी बच्चा पोलियो ग्रस्त ना हो. इस उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने विशाल जागरूकता रैली निकाली. रैली में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पोलियो मिटाने का संदेश दिया.

Last Updated : Jan 18, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details