अशोकनगर। अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. जिसके चलते देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में भी सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश के सभी 52 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस की टीमें लगातार स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नजर बनाए हुए है, जबकि सभी जगहों पर चेंकिग की जा रही है. आगामी 30 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई पूरी, मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी - हाई अलर्ट पर अशोकनगर
अयोध्या रामजन्म भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि आगामी 30 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है.
![सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई पूरी, मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4772303-thumbnail-3x2-img.jpg)
सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले और उससे पहले दीपोत्सव के चलते प्रदेश छावनी में तब्दील हो चुका है. इस बार हालात ज्यादा संवेदनशील बने हुए हैं. जिसके मद्देनजर सरकार ने प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. PHQ को इनपुट मिला है कि अयोध्या विवाद को लेकर असामाजिक तत्व उपद्रव फैला सकते हैं. उपद्रवी तत्व मंदिर-मस्जिद के विवाद को मध्यप्रदेश में भी हवा दे सकते हैं. जिसके चलते PHQ ने स्टेशन, बस अड्डे, धार्मिक स्थलों की कड़ी निगरानी के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.
पुलिस मुख्यालय से हाई अलर्ट का मैसेज आते ही अशोक नगर जीआरपी थाना प्रभारी जेएस परमार ने अपनी फोर्स के साथ अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान शुरु किया. परमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आदेश मिलते ही पूरी तरह मुस्तैद हो गए हैं. हर आने जाने वाले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, एवं HMFD सेट के माध्यम से सभी सामानों की तलाशी ली जा रही है. जिसमें डॉग स्क्वॉड की मदद भी पूरी तलाशी अभियान में ली जाएगी.