अशोकनगर।कोरोना संक्रमण में प्रदेश की राजनीति आसमान छूती नजर आ रही है. इसमें भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार लोगों से जनसंपर्क करने में लगे हैं. पार्टी के नेताओं के बड़े-बड़े बयान भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में मीडिया के एक सवाल पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस का सिंधिया को करारा जवाब, कहा- अगर ज्योतिरादित्य बड़ा चेहरा हैं तो क्यों हार गए चुनाव - Damodar yadav targets jyotiraditya scindia
अशोकनगर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि सिंधिया अगर इतना बड़ा चेहरा होते तो चुनाव नहीं हारते.
बता दें कि अशोकनगर दौरे पर आए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया इतना बड़ा चेहरा होते, तो लोकसभा चुनाव में क्यों हारते.
वहीं यादव ने बताया कि भाजपा पार्टी के सांसद और विधायक लगातार हजारों की संख्या में लोगों को एकत्रित कर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. जिस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि मेरे द्वारा एक-डेढ़ महीने पहले जिला शिवपुरी में 4-5 कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई तो मेरे खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.