अशोकनगर। एक्सिस बैंककर्मी के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है. घटना जिले के ईसागढ़ की है. बैंककर्मी के मुताबिक वह बैंक के काम से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें एक युवती मिली. युवती ने बैंककर्मी आनंद से लिफ्ट मांगी और अपने साथी के साथ बैंककर्मी से रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए.
अशोकनगर: बैंककर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूट, जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती - axis banker
अशोकनगर में एक्सिस बैंककर्मी के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है. जहां एक बैंककर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर रुपये लेकर फरार हो गए
बैंककर्मी ने बताया कि मैं अपनी बैंक के काम से ईसागढ़ से अशोकनगर की तरफ आ रहा था. तभी ग्राम तरावली के पास एक लड़की ने उसे हाथ दिया. गाड़ी रोकने पर युवती के द्वारा स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने की बात कही. इसके बाद युवती ने आनंद को पेट्रोल पंप तक छोड़ने की बात कही. इसके बाद आनंद की बाइक पर युवती के साथ खड़े युवक बैठ गया और बाइक पर बैठते ही उसने पीछे से आनंद को बाइक पर ही दबोच लिया.
इसके बाद युवती द्वारा आनंद की आंखों में मिर्ची झोंक दी. इसके बाद युवक और युवती बैंककर्मी को घसीट कर पास ही में खेत में ले गए और उसकी जेब से सात हजार निकाल लिए. घटना की जानकारी बैंककर्मी ने अपनी बैंक मैनेजर कामेश श्रीवास्तव को दी. मौके पर पहुंचे मैनेजर ने आनंद पाराशर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना के सीसीटीवी फु़टेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.