अशोकनगर। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, जिला प्रशासन ने बैठक की, और नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की. जो रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इसके अलावा मास्क न लगाने पर 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.
कोरोना के कहर के बीच अशोकनगर में लगा नाइट कर्फ्यू - रात्रि कर्फ्यू
अशोकनगर जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद शहर में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने संकट प्रबंधन समिति की बैठक की. बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, राजनैतिक लोगों के अलावा जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेगा. वहीं रविवार को भी बाजार पूरी तरह से बंद किया जाएगा. इस दौरान मेडिकल, फल, सब्जी, होटल, रेस्टोरेंट, सैलून सहित आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी. हर व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी है. मास्क नहीं या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 100 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
शादी विवाह का सीजन भी शुरू होने वाला है. इस बार वर-वधु पक्ष के लोग मनमाफिक मेहमानों को नहीं बुला सकेंगे, एक समय में 100 से अधिक लोग विवाह स्थल पर मौजूद नहीं रह सकते. पहले 100 लोग जाएंगे तब दूसरे लोग ही आ पाएंगे. सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं में गाइडेंस के लिए जो विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं वह निर्णय यथावत रहेगा.