अशोकनगर। एक ओर सरकार जहां शराब की दुकान खुलवाने पर जोर लगा रही है. वहीं शराब ठेकेदार इस समय शराब की दुकान खोलने पर राजी नहीं हैं. मंगलवार को आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी और उनकी टीम नोटिस लेकर शराब ठेकेदार घनश्याम राठौर के कार्यालय पहुंची. जहां सरकारी आदेश का हवाला देकर दुकान खोलने की बात कहते हुए उनके दफ्तर पर नोटिस चस्पा कर गई.
शराब दुकान खोलने से ठेकेदार ने किया मना, आबकारी विभाग ने चस्पा किया नोटिस - liquor shops in ashoknagar
आशोकनगर में आज आबकारी विभाग के अधिकारी शराब ठेकेदार के कार्यालय पर पहुंचे, जहां ठेकेदार ने शराब की दुकान खोलने का नोटिस लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने ठेकेदार के कार्यालय के बाहर नोटिस को चस्पा किया गया.
शराब दुकान नहीं खोलने पर आबकारी विभाग ने ठेकेदार के कार्यालय पर चस्पा किया नोटिस
इस संबंध में एक्साइज विभाग के एडीओ एसआर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने पर नोटिस को कार्यालय के बाहर चस्पा किया गया है.
वहीं ठेकेदार घनश्याम राठौर ने कहा कि यदि हम पर दबाव बनेगा तो हम कोर्ट की शरण लेंगे. लेकिन जब तक सामान्य स्थिति नहीं हो जाती शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी.