मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रम मंत्री सिसोदिया ने शिवराज पर कसा तंज, कहा- 'लोगों को ठगना बंद करें' - Mahendra Singh Sisodia's press talk in Ashoknagar

अशोकनगर में प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.

Labor Minister Sisodia targeted Shivraj  in his press conference in ashoknagar
अशोकनगर में महेंद्र सिंह सिसोदिया की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 14, 2020, 12:15 PM IST

अशोकनगर। प्रदेश के श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भांजे-भांजियों के नाम पर उन्होंने 15 साल प्रदेश की जनता को ठगा है और जनता जब इस बात को समझ गई, तो उन्हें और उनकी सरकार को प्रदेश के बाहर कर दिया.

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिवराज सिंह चौहान पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि 'मैंने जनआक्रोश रैली का वीडियो देखा था, जिसमें ना के बराबर भांजे-भांजी दिखाई दे रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नौटंकी को बरकरार रखा और बार-बार इस शब्द का प्रयोग किया.

अशोकनगर में महेंद्र सिंह सिसोदिया की प्रेस वार्ता

मंत्री का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले अशोकनगर में जनआक्रोश रैली की थी, वो किस बात की जन आक्रोश रैली थी, इस पर उन्होंने प्रश्न किया है कि क्या सांसद केपी यादव के भाई के फर्जी दस्तावेज को सिंधिया ने बनवाया था ? नहीं, उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा उसे वैसा भुगतना पड़ेगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पद की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि सिंधिया जी ने किसी पद की मांग नहीं की है, वे एक बड़े नेता हैं और इन्हें कोई भी पार्टी इग्नोर नहीं कर सकती है. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को अच्छे पद से सुशोभित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details