मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व प्रेस दिवस पर सांसद केपी यादव ने किया पत्रकारों को सम्मानित

दुनिया भर में 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. यह दिन हर साल प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस मौके पर गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव ने अशोकनगर जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया.

MP KP Yadav honored journalists on World Press Day in ashoknagar
विश्व प्रेस दिवस पर सांसद केपी यादव ने किया पत्रकारों को सम्मानित

By

Published : May 4, 2020, 12:04 AM IST

अशोकनगर।विश्व प्रेस दिवस के मौके पर सांसद डॉ केपी यादव ने अपने कार्यालय में पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया. देर शाम आयोजित हुए कार्यक्रम में जिलेभर के पत्रकार शामिल हुए. जिसमें सांसद केपी यादव द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करते हुए इस संकट की घड़ी में भी कलम के दम पर लोगों में जागरूकता बनाए रखने के लिए पत्रकारों को शुभकामनाएं और बधाईयां दी.

सांसद केपी यादव द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा गया कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में भी अपनी कलम की दम पर जिले भर के लोगों को जागरुक करने का कार्य पत्रकारों द्वारा किया गया है इसी वजह से लोग जागरूक होकर घरो में ही रहे और किसी काम से बाहर भी निकले तो पर्याप्त संसाधनों का प्रयोग किया गया. इसी कारण हमारा जिला ग्रीन जोन में रहा. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे का उल्लेख करते हुए का कि मोदी जी ने कहा था कोरोना हारेगा और हमारा देश जीतेगा और हमारे जिले ने यही कर दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details