अशोकनगर। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया ने गुना संसदीय सीट से घोषित हुए बीजेपी प्रत्याशी को लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाली है. प्रियदर्शिनी ने केपी यादव को लेकर लिखा है कि बीजेपी ने ऐसा प्रत्याशी उतारा है जो सिंधिया के साथ फोटो खिंचाने के लिए आतुर रहता है. वहीं केपी सिंह ने प्रियदर्शिनी सिंधिया पर पलटवार किया है.
कांग्रेस-बीजेपी में शुरू हुआ फेसबुक वॉर, बीजेपी प्रत्याशी ने किया सिंधिया की पत्नी पर पलटवार - केपी यादव
लोकसभा चुनाव में राजनेताओं की बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं प्रियदर्शिनी सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी को लेकर फेसबुक पोस्ट डाली है. जिसके बाद केपी यादव ने सांसद पत्नी पर निशाना साधा है.
उन्होंने लिखा कि हद है, बीजेपी अब कुछ भी करेगी क्या. केपी सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसा कौन सा कार्यकर्ता नहीं है जो अपने वरिष्ठ नेताओं से सेल्फी लेने की इच्छा न रखता हो. केपी यादव ने कहा कि जिन्होंने ये पोस्ट डाली है उनके पतिदेव भी फुटेज लेने के लिए राहुल गांधी के इर्द-गिर्द घूमते हैं.
केपी यादव ने कहा कि सांसद की पत्नी ने उन्हीं के साथ रहने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अपमान किया है, जो सांसद के साथ सेल्फी लेते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सांसद की पत्नी के साथ उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सेल्फी ले रही थी और जब उन्होंने सेल्फी के लिए मना किया तो कार्यकर्ता ने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी. गौरतलब है कि गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने स्थानीय प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर केपी यादव पर विश्वास जताया है.