मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यूषण पर्व पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीता - सांस्कृतिक कार्यक्रम

दशलक्षण पर्व की चौथे दिन रात्रि में मुंगावली स्टेशन रोड स्थित चंद्र प्रभु जिनालय पर चंद्रप्रभु पाठशाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा दि गई प्रस्तुतियां ने सबका दिल जीत लिया.

दशलक्षण पर्व में प्रस्तुति देते बच्चें

By

Published : Sep 8, 2019, 9:05 AM IST

अशोकनगर। दशलक्षण पर्व के चौथे दिन अशोकनगर के मुगांवली स्टेशन रोड पर स्थित चंद्र प्रभु जिनालय पर चंद्रप्रभु पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाा. कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य विद्यासागर महाराज की तस्वीर के अनावरण एवं दीप प्रज्वलित के साथ हुआ.

दशलक्षण पर्व में प्रस्तुतियों ने जिता सबका दिल

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे बेरी स्वीट,बेरी स्वीट जैन धर्म, शत-शत गुरुवरा, समाधि मरण नाटक का मंचन, अरिहंत सिद्ध ध्याऊ, केसरिया, पाठशाला संस्कारों से दूर, सोनागिर मत जाए सेठानिया वा आया पर्यूषण पर्व का मंचन छोटे छोटे बच्चों द्वारर बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया.

पाठशाला संचालिका मधु मोदी व सीमा भगत ने बताया कि पर्यूषण में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बहुत दिनों से चल रही थी. बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम की को अच्छे तरीके से निभाया गया. कार्यक्रम की तैयारी में नैंसी भगत, नैनी जैन की प्रमुख भूमिका रही.
बता दें कि कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों नें सबका दिल जीत लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details