अशोकनगर। भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह के पक्ष में युवा सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय मुंगावली पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'सूर्य के प्रकाश के आगे जुगनू की कोई अहमियत नहीं है.'
कार्तिकेय सिंह चौहान मुंगावली पहुंचे, युवा सम्मेलन को किया संबोधित - Youth Conference Mungavali
शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान मुंगावली पहुंचे. जहां उन्होंने युवा सम्मेलन को संबोधित किया.
कांग्रेस नेता द्वारा शिवराज को भूखा-नंगा कहने पर उन्होंने कहा कि जहां तक टिप्पणी का सवाल है ये उनकी गिरी हुई सोच को बताता है. हम अपनी राजनीति उस स्तर तक नहीं गिरा सकते हैं.शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी को लेकर बोले इस बार चुनाव में एक ही नारा है.साथ आओ महाराज मिलकर बनाएंगे सरकार और साथ हैं शिवराज.
उन्होंने कहा कि सिंधिया की सही जगह भाजपा में ही है. भाजपा का परिवार और उनका परिवार मिलकर पार्टी को नई ताकत देने का काम किया है.अपने संबोधन में कार्तिकेय सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्रीमंत सिंधिया और महाराज कहकर संबोधित करते दिखे.