अशोकनगर।मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बस कुछ और दिनों का फासला ही बचा है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में जनसभा करने अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं.
कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार, कहा- बीजेपी के विधायक और कई नेता हमारे संपर्क में - कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में जनसभा करने अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं.
कमलनाथ
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ''कमलनाथ पर इतने दाग हैं उन्हें कई डिटर्जेंट पाउडर से यह दाग धोना पड़ेगा'' इस बात पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने जवाब दिया है की शिवराज सिंह को तो दाग धोने के लिए वॉशिंग मशीन का सहारा लेना पड़ेगा. वहीं भाजपा विधायकों के संपर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में भाजपा के कई विधायक भी हैं एवं भाजपा के कई नेता भी हैं.